भूमि पैमाइश के लिए घूस के रूप में दस हजार रुपये नकद लेते हुए कानूनगो को एंटी करप्शन टीम नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद गोंडा में भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर दस हजार रुपये घूस लेते हुए कर्नलगंज तहसील के राजस्व निरीक्षक व लखनऊ के शक्तिनगर इंद्रानगर के मकान संख्या एस-256 के निवासी संजय शुक्ल को रंगेहाथ एंटी करप्शन टीम नें गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन ट्रैप टीम प्रभारी राम सहाय यादव की तहरीर पर घूसखोरी में पकड़े गए आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

ट्रैप टीम प्रभारी थाना भ्रष्टाचार निवारण संगठन राम सहाय यादव नें बताया कि ग्राम शाहपुर धनावा के निवासी राम कुमार नें शिकायत किया था कि जमीन की धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर दस हजार घूस मांग रहे हैं। इनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई।

शुक्रवार को कर्नलगंज तहसील परिसर स्थित राजस्व निरीक्षक के सरकारी आवास पर दस हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ल को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम आरोपित को देहात कोतवाली ले आई। उक्त प्रकरण से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।

error: Content is protected !!