अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
गांव में कहावत है कि चोर,चोरी करने से बाज नहीं आता है। ताजा मामला थाना लालगंज के बनकटी ब्लाक मुख्यालय का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनकटी ब्लॉक से सजनाखोर जाने वाली सड़क के मोड़ पर स्थित शंकरपुर ग्राम निवासी जयप्रकाश चौधरी अपने निजी मकान में मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। गुरुवार की सुबह करीब सवा आठ बजे के समय उनकी दुकान खुली हुई थी और वह घर के अंदर थे कि इसी बीच एक मनबढ़ किस्म के चोर द्वारा दो बार उनकी दुकान में आकर गल्ले से रुपये निकाल लिया गया। थोड़ी देर बाद दुकान मालिक द्वारा जब गल्ले को देखा गया तो उसमें से दो हजार रुपये गायब मिले। उसके बाद उन्होंने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया कि एक लाल चेकदार शर्ट पहने हुए युवक द्वारा गल्ले में कुछ मिनटों के अंतराल पर दो बार रुपये निकाले गए हैं।
चोरी की घटना के कुछ देर बाद उक्त मनबढ़ चोर बगल की दुकान पर चाउमिन खाने के लिए आ गया। इसी दौरान शक के आधार पर चौराहे के लोगों द्वारा उसे पकड़कर पूछताछ किया जाने लगा। सीसीटीवी फुटेज में चोर की पुष्टि के बाद कुछ लोगों द्वारा उसकी धुनाई कर दिया गया।
आरोपी युवक की पहचान मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पिपरा ग्राम निवासी अजय कुमार उर्फ पिंटू पुत्र राम मिलन यादव के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके जेब से एक हजार रुपये बरामद किया गया। पूछताछ में युवक नें बताया बाकी रुपयों को उसनें खर्च कर दिया है। दुकान मालिक जयप्रकाश चौधरी द्वारा पुलिस को सूचना देकर चोर को सौंप दिया गया है।