सेवा भारती द्वारा आयोजित किया गया नि: शुल्क चिकित्सा शिविर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के सेवा विभाग सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को गुरु वशिष्ठ सेवा भारती, बस्ती के तत्वावधान में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, शाखा वाल्टरगंज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ.अखिलेश वर्मा एवं उनकी चिकित्सा टीम फार्मासिस्ट अतुल कुमार, स्टाफ नर्स प्रगति पांडेय तथा एल.टी. राजन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा एवं समर्पण से ग्रामवासियों की सेवा में जुटे रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निःशुल्क दवाईयां प्राप्त किया।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शिविर को विशेष सहयोग प्रदान किया। शिविर की प्रमुख व्यवस्था बनवारी लाल साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ.प्रमोद कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य श्री देशराज नारंग इंटर कॉलेज, गोविंद नगर, वाल्टरगंज एवं जिलाध्यक्ष सेवा भारती बस्ती द्वारा किया गया। शिविर की योजना प्रांत सेवा प्रमुख रविशंकर जी द्वारा बनाई गई और क्रियान्वयन गुरु वशिष्ठ सेवा भारती बस्ती विभाग प्रमुख सुनील कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती डॉ. राजीव निगम का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!