पति-पत्नी में हुआ विवाद,सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के गौर थाना अंतर्गत टिनिच रेलवे स्टेशन के निकट खजुहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गौर-टिनिच रेलवे स्टेशन के बीच खजुहा गांव के निकट अप रेलवे ट्रैक पर दयाशंकर राजभर 28 पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम खजुहा भरपुरवा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। सूचना के अनुसार शनिवार की रात मृत युवक के पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके पश्चात वह घर से बाहर निकल गया था और रविवार की सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया।

error: Content is protected !!