अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बृहद ग्राम बानपुर में दीपावली की रात एक ऐसी अनहोनी घटना घटित हुई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बानपुर ग्राम निवासी राहुल 24 पुत्र तूफानी जो की कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में रहकर सेंटरिंग का काम करता था। वह दीपावली का त्यौहार मनाने घर आया हुआ था और दीपावली की देर रात भोजन करने के पश्चात राहुल घर में रखे हुए चारपाई पर सो रहा था कि इसी दौरान उसके कान के पास जहरीले सांप नें डंस लिया। डंसने के बाद उसनें तुरंत सांप को झटका देकर चारपाई के नीचे फेंक दिया।
आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे निजी साधन से ओपेक चिकित्सालय बस्ती पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय युवक नें रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उक्त घटना से परिवार सहित पड़ोसियों में कोहराम मच गया। युवक के असामयिक मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


