दारोगा के शराब पीने के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर थानाध्यक्ष नें पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया रिपोर्ट

∆∆•••रिपोर्ट के मुताबिक उपनिरीक्षक की तीन वर्ष पूर्व हुई थी दुर्घटना, दवा के सहारे चल रहा है जीवन

∆∆∆••• दारोगा एवं होमगार्ड के साथ बदसलूकी करने वाले युवकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत बेहिल ग्राम में बुधवार की रात लक्ष्मी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक दारोगा का तथाकथित रूप से शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर थानाध्यक्ष मुंडेरवा प्रदीप कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन को रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक उपनिरीक्षक जीतन प्रसाद यादव व होमगार्ड विजय चौधरी की ड्यूटी मां लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन हेतु बेहिल तालाब पर लगाई गई थी। इस दौरान लहरी ग्राम से मूर्ति पहुंचने पर बेहिल गांव के निकट स्थित पुलिया के पास दो मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 जेड 9036 व यूपी 51 बीवी 5325 खड़ी थी और वहां पर करीब 7 से 8 लोग पुलिया पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इस दौरान उपनिरीक्षक द्वारा उन्हें डांटकर वहां से जाने के लिए कहा गया। जिस पर पुलिया पर मौजूद सभी युवक दोनों मोटरसाइकिलें मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान कुछ देर बाद बेहिल गांव से कुछ लोग आए और दारोगा तथा होमगार्ड से बदसलूकी करने लगे तथा उपनिरीक्षक पर शराब पीने का आरोप लगाने लगे। इसी दौरान किसी नें वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को भेजे गए रिपोर्ट में थानाध्यक्ष नें बताया है कि उपनिरीक्षक जीतन प्रसाद यादव का करीब 3 वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान दुर्घटना हो गई थी, जिससे उनके सिर में चोटें आई थीं, जिसका इलाज अभी भी चल रहा है। संबंधित दारोगा द्वारा शराब का सेवन नहीं किया जाता है और सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही खबर और वीडियो निराधार एवं असत्य हैं। उक्त प्रकरण में संबंधित युवकों के खिलाफ कार्रवाई तय की जा रही है।

error: Content is protected !!