∆∆••• पंचदिवसीय कथा में दिल्ली से पधारी साध्वियों द्वारा श्रवण कराया जाएगा श्रीहरिकथा
∆∆••• कथा के प्रथम दिवस आयोजित होगा नशामुक्ति हेतु साइकिल यात्रा
अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
सिद्धपुरुष आशुतोष जी महाराज की संस्था दिव्यज्योति जागृति संस्थान द्वारा उपनगर बनकटी में आगामी 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंचदिवसीय श्री हरिकथामृत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कथा का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों सहित नशामुक्ति के साथ-साथ ईश्वरीय सत्ता से साक्षात्कार प्रमुख है।
दिव्य ज्योति जागृति सेवा संस्थान के बस्ती एवं अंबेडकर नगर जनपद के प्रभारी विष्णु प्रकाशानंद के अनुसार कथा के प्रथम दिवस समाज में व्याप्त नशा उन्मूलन हेतु विभिन्न विद्यालयों के करीब 300 छात्र-छात्राओं द्वारा नगर पंचायत की सीमा बर्रोहिया कला से लेकर कथास्थल जूनियर हाईस्कूल बनकटी तक साइकिल यात्रा निकाली जाएगी।
तत्पश्चात सायं पांच बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक संस्थान के मुख्यालय एवं दिल्ली से पधारी हुई साध्वियों द्वारा संगीतमयी श्री हरिकथा को श्रद्धालुओं को श्रवण कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों के सहभागिता दर्ज करने का आवाहन किया है।


