अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत एक गांव की युवती को गैर संप्रदाय के युवक द्वारा कुछ लोगों की मदद से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में परिजनों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस नें पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरसंप्रदाय का युवक जिस युवती को भगाकर ले गया है, वह युवती अपने साथ लाखों के नगदी सहित जेवरात भी अपने साथ ले गई है।युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी जावेद,मोहम्मद अली उर्फ छोटेकाने, मंसूर आलम, छोटे व अरविन्द के विरुद्ध परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
परिजनों के अनुसार विगत दो माह पूर्व उसी गैरसंप्रदाय के युवक द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ किया गया था। उक्त मामले में छावनी थाने पर शिकायत भी किया गया था, लेकिन आरोपी युवक के परिजन व अन्य के समझौते से मामला शांत हो गया था।


