अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद देवरिया के मईल थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार एक सर्राफा व्यापारी नें गिरवी रखे हुए जेवर मांगने उसके दुकान पर आई हुई एक महिला पर तेजाब फेंक दिया। उक्त हमले में महिला समेत कुल चार लोग झुलस गए। पूरा मामला मामला मईल चौराहे का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या देवी नामक एक महिला द्वारा कुछ माह पूर्व मईल बाजार में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर अपना जेवर तीन लाख रुपये में गिरवी रखा हुआ था। महिला का आरोप है कि उसने जेवर का सारा रुपया उक्त सर्राफा व्यवसायी को दे चुकी है और अपना जेवर वापस मांग रही थी, लेकिन सर्राफा व्यवसायी अरविंद वर्मा द्वारा उसे नहीं दिया जा रहा था और लगातार टालमटोल किया जा रहा था।
गुरुवार की दोपहर महिला अपने भाई के साथ सर्राफा की दुकान पर पहुंची और व्यवसायी से झड़प होने लगी। गुस्से में आकर सर्राफा व्यापारी नें अचानक ज्वलनशील पदार्थ संध्या के ऊपर फेंक दिया, उक्त हमले में संध्या और उसका भाई चंदन बुरी तरह झुलस गए, जबकि आसपास खड़े तीन अन्य लोग भी चपेट में आ गए। संध्या का भाई गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया, जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें उसे बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी सर्राफा व्यापारी की तलाश शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी दुकानदार फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उक्त घटना की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।


