अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संतकबीरनगर एवं गोरखपुर की सीमा पर स्थित राप्ती नदी पर बनें करमैनी घाट पुल पर शुक्रवार को दो युवतियों द्वारा करीब साढ़े तीन घंटे के अंतराल में आत्महत्या करने के प्रयासों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार इनमें से एक युवती की जान स्थानीय नाविकों की सूझबूझ से बचा लिया गया,जबकि दूसरी युवती अब तक पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक अज्ञात युवती द्वारा करमैनी घाट के पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवती मेंहदावल थाना क्षेत्र के बनकटा ग्राम की निवासी हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही मेंहदावल पुलिस,स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता युवती की तलाश में जुट गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
इसी बीच दोपहर करीब बारह बजे रामकोला टोला बेलमा,थाना कैम्पियरगंज, जनपद गोरखपुर निवासी रीना साहनी 19 पुत्री छोटक साहनी नें भी उसी पुल से छलांग लगा दिया। इस बार स्थानीय नाविकों की तत्परता से रीना को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि करमैनी पुल से अक्सर आत्महत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि पुल पर सुरक्षा बैरिकेडिंग और पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


