स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुए जोरदार भिड़ंत में स्कूटी सवार किशोर की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज-गौर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुए भिड़ंत में एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना अंतर्गत बेलवरिया ग्राम निवासी आशीष चौहान 16 पुत्र कृष्ण मणि चौहान शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे स्कूटी से रिश्तेदारी में जा रहा था, वह अभी अम्मरपुर ग्राम के काली स्थान के निकट पहुंचा था कि, सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक से वह टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। घायल किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक नें उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। जहां पर देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उक्त घटना के संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बसंत लाल तिवारी नें बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाह रहे हैं। फिलहाल उक्त संबंध में पुलिस से वार्ता चल रही है।

error: Content is protected !!