आढ़त की दुकान से उच्चके नें उड़ाए तीस हजार रुपये, पीड़ित के तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत महराजगंज बाजार से बेलघाट बाजार जाने वाली सड़क पर नारायनपुर ग्राम में एक आढ़त के दुकान के गल्ले से उच्चके नें तीस हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित नें घटना की तहरीर स्थानीय थाने में दिया है। पुलिस मामले में घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी जुटाने में लगी है।

प्राप्त जानकारी के नारायणपुर ग्राम निवासी गंगाराम सड़क के किनारे एक दुकान में फुटकर आढ़त की दुकान करते है। मंगलवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग जरूरत के सामानों की खरीदारी करने बाजार आते है। इन्हीं लोगो से अनाज की खरीद करने के लिए गंगाराम करीब तीस हजार रुपये नकद लेकर दुकान पर आया हुआ था। रुपये गल्ले में रखकर वह ग्राहकों का इंतजार कर रहा था कि दोपहर में करीब ढाई बजे एक युवक काले रंग की बाइक से दुकान पर पहुंचा और उससे अनाज का रेट व अन्य बात करने लगा,बातचीत करते हुए गंगाराम सामने गेहूं की सफाई करने में व्यस्त हो गया,इसी दौरान युवक मौका देख गल्ले में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार जब वापस दुकान की तरफ गया तो गल्ला खुला देख उसके होश उड़ गए। जब तक वह कुछ समझ पाता तबतक युवक बाइक लेकर कस्बे की तरफ से हाइवे पर भाग गया। दिनदहाड़े घटी घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित व आसपास के लोगो से जानकारी एकत्रित किया।

error: Content is protected !!