अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
चौरासी कोसी परिक्रमा समिति चित्रकूट के साढ़े पांच सौ संतो की टोली द्वारा गुरूवार के भोर में मखौड़ा धाम में मनोरमा नदी में स्नान एवं रामजानकी मंदिर में पूजा-पाठ कर धर्म ध्वजा फहराया।धर्म ध्वजा के साथ जय श्री राम का उद्घोष करते मखौड़ा से निकले साधु-संतों की टोली दोपहर बाद रामरेखा मंदिर पहुंची जहां पर रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की भोर में अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।
संत गोविन्द दास मैथिली गली जानकी कुण्ड चित्रकूटधाम के नेतृत्व में साधु-संतो नें उक्त परिक्रमा प्रारंभ किया है। क्षेत्र के कोहराएं, रजवापुर, नगरा बदली, केनौना चौराहा, चौगड़वा, रामगढ़, भरती का पुरवा, फत्तेपुर, नीमडांड़, नाल्हीपुर इत्यादि गांवो के ग्रामीणों द्वारा परिक्रमा पर निकले हुए साधु-संतों का स्वागत कर सेवाभाव से जलपान कराया। इस दौरान जय श्रीराम,सीताराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय दिखाई दिया। परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।
परिक्रमा गुरूवार दोपहर छावनी के रामरेखा मंदिर परिसर में पहुंची जहां पर रामरेखा मंदिर के महंत दयाशंकर दास व व्यवस्थापक गोपालजी सोनी नें साधु-संतों का स्वागत किया। परिक्रमा के साधु-संतो नें रामरेखा नदी में स्नान कर राम दरबार का दर्शन किया। शुक्रवार को उक्त परिक्रमा यात्रा दूसरे पड़ाव हनुमान बाग चकोही के लिए प्रस्थान करेगा।


