जिंदा व्यक्ति को 23 साल पहले सेक्रेटरी नें घोषित कर दिया मृत, परिवार रजिस्टर का नकल लेने पर हुई जानकारी, परिजनों नें किया कार्रवाई की मांग

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के विकास खंड हरैया के ग्राम सहराएं निवासी एक व्यक्ति को ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा परिवार रजिस्टर में 23 साल पहले साल 2002 में ही मृतक दर्ज कर दिया। उक्त जानकारी परिजनों द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल लेने के दौरान प्राप्त हुआ। इस मामले में तथाकथित रूप से मृत किए गए वृद्ध व्यक्ति के पुत्र द्वारा उपजिलाधिकारी‌ हरैया को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर संबंधित सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास क्षेत्र के सहराएं निवासी पवन पुत्र तिलकराम नें एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके पिता तिलकराम पुत्र टिहुरी को ग्राम पंचायत सचिव द्वारा परिवार रजिस्टर में 29 मार्च 2002 को मृतक घोषित कर दिया गया है। पवन द्वारा जब विगत 4 नवंबर को परिवार रजिस्टर का नकल जारी कराया गया तो उसके होश उड़ गए, उसनें उक्त प्रकरण को लेकर वर्तमान सचिव से संपर्क किया तो उसे बताया गया कि उसके पिता को पूर्व में ही परिवार रजिस्टर में मृत दर्ज कर दिया गया है। थकहार कर पीड़ित द्वारा एसडीएम को शिकायती पत्र देकर संबंधित सेक्रेटरी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए परिवार रजिस्टर में त्रुटि को सही कराने की मांग किया है। अब देखना यह है कि विभाग मृतक दर्ज करने वाले सचिव पर कार्रवाई करेगा या फिर लीपापोती कर मामले की इतिश्री कर देगा। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए एसडीएम के मोबाइल नंबर 9454415904 तथा बीडीओ के मोबाइल नंबर 9454464721 पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

उक्त प्रकरण में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश राय नें बताया कि मामले की जानकारी है, पीड़ित से प्रार्थना पत्र मांगा गया है। परिवार रजिस्टर में संशोधन कर दिया जाएगा। रही बात संबंधित की विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, तब से कई सचिव आए-गए होंगे। दोषी सचिव को खोजने का प्रयास किया जाएगा और उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!