देवीपाटन मंदिर से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर पेड़ारी ग्राम के निकट पुलिया पर शनिवार को एक अनियंत्रित कार अचानक सड़क के किनारे तालाब में भरे हुए पानी में पलट गई, जिससे कार में सवार पांच श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। सूचना के अनुसार कार सवारों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के निवासी श्रद्धालु आल्टो कार से देवीपाटन मंदिर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। शनिवार को उक्त लोग दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि, अचानक पुलिया के मोड़ पर कार चला रहे व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार पलटते हुए सड़क के किनारे पानी में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में पानी में डूबे हुए लोगों को कार से बाहर निकाला गया। उक्त कार में दो महिलाएं भी सवार थीं, जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जिस तरीके से पानी में कार डूबी हुई थी, उससे किसी का भी बचना मुश्किल दिखाई दे रहा था।

error: Content is protected !!