भतीजे के तिलक समारोह में शामिल होने मायके जा रही महिला की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, पति गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक भदावल के सामने बुधवार की दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचरन 45 निवासी ग्राम बलुआ, थाना कप्तानगंज, बस्ती अपनी पत्नी अनुराधा 42 के साथ टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 एबी 8608 पर बैठकर अपने ससुराल ग्राम चौबेपुर, थाना हरैया, बस्ती में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

यह लोग अभी भदावल स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक नें उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया गया, जिससे बाइक पर पीछे बैठी हुई अनुराधा की मौके पर मौत हो गई और बाइक चला रहे रामचरन गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

error: Content is protected !!