निकाह के सातवें दिन दुल्हन नें अपने प्रेमी से हमसफर की करवा दिया हत्या, पुलिस नें प्रेमिका सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

साथ जियेंगे, साथ मरेंगे के तर्ज पर एक प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर सात दिन पूर्व परिजनों एवं रिश्तेदारों के सामने कबूल किए गए निकाहनामे को खारिज कर दिया गया। पूरा मामला परशुरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेदीपुर (बड़का पुरवा) का है। जहां पर फिल्मी स्टाइल में गुरुवार की शाम करीब सात बजे एक प्रेमी द्वारा रास्ता पूंछने के बहाने एक सप्ताह पूर्व दूल्हा बनें हुए एक युवक की अवैध तमंचे से सिर में गोली मार दिया गया था। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल अयोध्या ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों नें मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी।

पुलिस की हिरासत में आरोपी रुखसाना बानो व प्रेमी रिंकू कन्नौजिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीस 27 पुत्र समसुद्दीन का निकाह पड़ोसी जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना अंतर्गत ग्राम जंगशाही निवासी रुखसाना बानो से विगत 13 नवंबर को धूमधाम के साथ हुआ था। शादी में घराती-बराती खूब जमकर नाचे थे,और किसी को क्या पता था कि दूल्हा बना हुआ अनीस मात्र एक सप्ताह का मेहमान है। बुधवार को रुखसाना बानो अपने ननिहाल बस्ती जनपद के गौर थाना अंतर्गत महुआ डाबर ग्राम में गई हुई थी और उसनें अपने प्रेमी रिंकू कन्नौजिया 21 पुत्र भिल्लर कन्नौजिया के साथ शिवा को साथ मिलाकर अपने दूल्हे अनीस की हत्या की साजिश रची।

आरोपी दुल्हन रुखसाना बानो 

सूचना के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे रिंकू कन्नौजिया अपने साथी शिवा के साथ सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से बेदीपुर ग्राम पहुंचा और रास्ता पूंछने के बहाने अनीस के सिर में गोली मार दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के अनुसार रुखसाना बानो अपने प्रेमी रिंकू कन्नौजिया के साथ विवाह करना चाहती थी, लेकिन परिजन इसके खिलाफ थे। छानबीन के दौरान पता चला कि रुखसाना बानो का अपने ननिहाल के रिंकू से विगत चार-पांच वर्षों से संबंध था। पुलिस नें घटना के बाद तात्कालिक रूप से काम करते हुए मामले का अनावरण कर दिया। उक्त घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे सहित खोखे को भी बरामद कर लिया गया है।

error: Content is protected !!