अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के परशुरामपुर थाना अंतर्गत बेदीपुर ग्राम में गुरुवार की देर शाम एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम में रास्ता पूछने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवक को बुलाया गया और अचानक उस पर हमला कर दिया गया। हमले से युवक गंभीर रूप से घायल होने के साथ मौके पर बेहोश हो गया। युवक के घायल होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। सूचना के अनुसार मेडिकल कालेज अयोध्या पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेदीपुर ग्राम निवासी अनीस अहमद को एक अज्ञात व्यक्ति नें रास्ता पूछने के बहाने बुलाया और उसके ऊपर प्राणघातक हमला करते हुए सिर में गंभीर चोट कारित कर दिया, जिससे युवक मौके पर बेहोश हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक युवक का विगत 13 नवंबर को निकाह हुआ था और उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं बताई जा रही है। दबीजुबान से कुछ लोग घटना को आशनाई से जोड़ रहे हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह नें मामले की गहनता से छानबीन किया और शीघ्र ही उक्त मामले की खुलासे की बात कही।


