गर्भवती हुई विवाहिता से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी नें किया था महिला की हत्या, अवैध संबंध की भेंट चढ़ गई प्रीति

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के रुधौली थाना अंतर्गत भानपुर मार्ग पर लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज के पीछे विगत गुरुवार को महिला के हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उक्त मामले में शामिल आरोपी महिला के प्रेमी को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के नगर पालिका बांसी के इंदिरा नगर वार्ड निवासी प्रीति मौर्या 27 पत्नी बाबूलाल मौर्य का शव गुरुवार को रुधौली के भानपुर मार्ग पर लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज गिधार के पीछे रक्तरंजित अवस्था में प्राप्त हुआ था। उक्त मामले में पुलिस नें घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए हत्या करने वाले आरोपी थाना कोतवाली बांसी क्षेत्र के टेकधर ग्राम निवासी दिलीप कुमार अग्रहरि 37 पुत्र हरिश्चंद्र अग्रहरि को आमी नदी पुल के निकट से गिरफ्तार कर लिया।

उक्त प्रकरण में मृतका की सास ज्ञानमती मौर्या नें पुलिस को तहरीर दिया था। मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी दिलीप अग्रहरि नें बताया कि मृतका प्रीति मौर्या से उसका काफी दिनों से अवैध संबंध था और इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी और उसके साथ भागने का बार-बार दबाव बना रही थी। लेकिन वह राजी नहीं था। उसने अपनी प्रेमिका प्रीति को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और घटना की रात उसने प्रीति को भागने के उद्देश्य से बुलाया था, लेकिन महिला अपने साथ अपना 2 वर्षीय बच्चा लेकर भी आई थी।

आरोपी नें रुधौली कस्बे के भानपुर मार्ग पर मासूम बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया और इंटर कॉलेज के पीछे ले जाकर प्रीति की धारदार हथियार से हत्या कर दिया और उसने घटना को इस तरीके से अंजाम दिया कि महिला के साथ दुष्कर्म की बात साबित हो जाए और आरोपी कोई और बने। फिलहाल पुलिस नें सीसीटीवी कैमरे और अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी दिलीप अग्रहरि को 24 घंटे के भीतर आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसमें स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की काफी अहम सहभागिता रही।

error: Content is protected !!