विरोधियों को फंसाने के लिए युवक नें खुद पर कारवाया फायरिंग, पुलिस नें युवक के साथ षड्यंत्र में शामिल आरोपी को भेजा जेल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत महूघाट से गौहनिया मार्ग पर एक सप्ताह पूर्व चौराहे पर हुई फायरिंग की घटना विरोधियों को फंसाने के लिए षड्यंत्र के तहत युवक नें खुद रचा था। शनिवार को पुलिस नें प्रकरण में आरोपी युवक व उसके साथ षड्यंत्र में शामिल साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की जांच में कुछ अन्य के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है, किंतु पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है।

उल्लेखनीय है कि विगत शनिवार की देर शाम करीब पौने सात बजे महूघाट गांव के चौराहे पर कई राउंड फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। गौहनिया गांव निवासी विशाल चौहान नें प्रकरण में पुलिस को तहरीर देकर अपने पट्टीदारों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया गया था।

प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के साथ एसओजी टीम व सर्विलांस टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। पीड़ित की बातचीत में पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो उसने सूचना देने वाले विशाल चौहान पुत्र विश्वनाथ से कड़ाई से पूछताछ किया। पुलिस के आगे युवक टूट गया और उसने पट्टीदारों को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग कराए जाने की बात कबूल करते हुए घटना में शामिल अन्य साथियों के बारे में बताया। पुलिस नें घटना में शामिल हरिओम मिश्र पुत्र अनुज कुमार मिश्र को बेलाड़े शुक्ल मोड़ से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध रिवाल्वर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।घटना में शामिल एक और आरोपी प्रदुम्न चौहान व अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

error: Content is protected !!