पुलिस पिकेट के पास बदमाशों द्वारा गोली मारे गए चिकित्सक पुत्र की इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत, मामले में पुलिस नें तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संत कबीर नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत मेंहदावल बाईपास पर पुलिस पिकेट के नजदीक विगत एक दिसंबर की देर रात बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मार दिया गया था। घायलावस्था में युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक युवक के गले एवं सिर में गोलियां फंसी हुई थीं। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में युवक की स्थिति बिगड़ते हुए देखकर चिकित्सकों नें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के रनदौली उर्फ मठिया ग्राम निवासी डॉ.काशीनाथ त्रिपाठी नें पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनका पुत्र संतोष कुमार त्रिपाठी उर्फ भोला घरेलू कामकाज हेतु मेंहदावल बाईपास पर गया हुआ था। इस दौरान वहीं पर पहले से घात लगाकर बैठे हुए आलोक सिंह पुत्र झिनकू सिंह निवासी ग्राम अनई, थाना कोतवाली खलीलाबाद, संत कबीर नगर व उनका भतीजा अमन सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी अनई, थाना कोतवाली खलीलाबाद एवं विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला पुत्र वीरेंद्र शुक्ला निवासी परमेश्वरपुर, थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर, हाल मुकाम निकट सेंट थॉमस स्कूल बरदहिया बाजार, थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा मेरे बेटे को दौड़ा कर गोली मार दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उक्त मामले में पुलिस द्वारा हरकत में आते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन साथ में एक जिंदा कारतूस 32 बोर तथा घटना में प्रमुख प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार तीनों अपराधियों का जनपद में बड़ी संख्या में आपराधिक इतिहास है। फिलहाल युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!