अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में रविवार की देर शाम एक युवक द्वारा एक सात वर्षीया मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस नें सोमवार की भोर में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सीयर कला बागीचे के निकट मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली मारकर युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, एक कारतूस तथा एक खोखा और 700 रुपये नकद बरामद हुआ है। घायल आरोपी को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर ले गई, जहां से उसे जिला अस्पताल संत कबीर नगर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सत्येंद्र उर्फ नाटे पुत्र रामदरश निवासी ग्राम बमनौली,थाना धनघटा,जनपद संत कबीर नगर सात वर्षीया मासूम को रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बहला-फुसलाकर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रजनौली ग्राम के बागीचे में मोटरसाइकिल द्वारा ले गया और जबर्दस्ती मासूम के साथ दुष्कर्म करने लगा। मासूम के चिल्लाने पर बगीचे में दौड़ लगाने पहुंचे युवकों द्वारा डायल 112 पर घटना की सूचना दिया गया।
सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया था। इस दौरान कांपते हुए हालत में मासूम मिली और उसके निजी अंग से खून निकल रहा था, और उसका एक दांत भी टूट गया था। पुलिस की मदद से परिजन मासूम बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर ले गए और उपचार कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया और आरोपी की तलाश के लिए टीम में लगाई गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे आरोपी युवक सीयर कला बागीचे में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे और एसओजी प्रभारी अजय कुमार सिंह की संयुक्त टीम आरोपी को पकड़ने के लिए बगीचे में पहुंची तो आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस नें आरोपी के दाहिने पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा नें बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।


