कास्मेटिक की दुकान में डीजल डालकर आग लगाने का आरोप, लाखों का हुआ नुकसान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत त्रिलोकपुर तिवारी बाजार में एक कॉस्मेटिक दुकान में आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार अरुण तिवारी पुत्र स्व.उदय नारायण तिवारी निवासी ग्राम त्रिलोकपुर तिवारी नें थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर तीन लोगों पर साजिश के तहत दुकान जलाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित के अनुसार तिवारीगंज बाजार में अपने मकान में मां अंबे कॉस्मेटिक व सिलाई सेंटर के नाम से दुकान करते हैं। बगल में ब्रह्मादीन की दुकान है जबकि पीछे भी उनके पड़ोसियों की दुकानें हैं। आरोप है कि कुछ लोग लंबे समय से दुकान को लेकर विवाद करते आ रहे थे और कभी ईंट उखाड़ने, कभी नींव कमजोर करने जैसी हरकतें करते थे। उन्होंने कई बार पुलिस व उच्चाधिकारियों से शिकायत किया। पीड़ित का आरोप है कि बीते दिनों दुकान की नींव में मिट्टी भरने को लेकर विवाद हुआ था जिस पर आरोपियों नें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया था। बीती रात दुकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पीड़ित को सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो लोहे के दरवाजे व शटर के पास डीजल डालकर आग लगाई गई थी।

आग से दुकान में रखा 2 से 3 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद आरोपी गांव में खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि यदि शिकायत की गई तो अगली बार और बड़ा नुकसान किया जाएगा। पीड़ित ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!