हाईवे पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत विक्रमजोत पुलिस चौकी क्षेत्र के गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे कवलपुर गांव के निकट बजरंग सिंह ढाबा व अवधेश सिंह ढाबा के बीच अयोध्या बस्ती लेन पर अयोध्या की तरफ से आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक चालक युवक मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची विक्रमजोत चौकी पुलिस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना अंतर्गत पड़ेरिया ग्राम निवासी शिव बहादुर निषाद 25 पुत्र महेश निषाद अपने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 बीडब्ल्यू 4091 से रात करीब साढ़े आठ बजे अयोध्या की तरफ से अपने घर छावनी की तरफ जा रहा था, वह अभी अवधेश सिंह ढाबा के निकट पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत विक्रमजोत पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। युवक असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!