अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
सेंटर आफ एक्सीलेंस फॅार फ्रूट्स बंजरिया में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां दो बैच में जिले के 60-60 कृषकों को एकीकृत बागवानी में प्रशिक्षित किया गया।
औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त निदेशक अनीस श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी, कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के वैज्ञानिक डॉ. वीबी सिंह, डॉ. प्रेम शंकर यादव, केला विशेषज्ञ राम विनोद मौर्या व मसरूम विशेषज्ञ श्यामा चरण शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। वैज्ञानिक डॉ. वीबी सिंह ने जैविक व प्राकृतिक खेती के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए बेस्ट डीकंपोजर, जीवमृत व घन जीवमृत निमास्त्र बनानेे की विधि के बारे में किसानों को बताया।
जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने उद्यान विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया। संयुक्त निदेशक ने रंगीन आम की प्रजातियों के बारे में कृषकों को विस्तार से बताया। केला विशेषज्ञ राम विनोद मौर्या ने केला व श्यामा चरण शुक्ल ने मसरूम का उत्पादन कर अधिक आय अर्जित करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिले के प्रगतिशील किसान राम पूरन चौधरी, अरविंद सिंह, बसंत लाल चौधरी, विभागीय कर्मचारी सुभाष चंद्र मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, आशीष कुमार, राजन कुमार गोंड, अश्विनी कुमार सिंह, त्रिपुरारी प्रजापति, प्रशांत चौधरी, छक्कन व अर्जुन समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।


