असलहे के बल पर देशी शराब की दुकान पर हुई लूट, लुटेरे सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए साथ

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कलवारी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के कड़सरी मिश्र ग्राम में स्थित बरगदहा घाट में देशी शराब की दुकान से शुक्रवार की देर शाम असलहे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश दुकान से नकदी समेत सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन से आए तीन बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने सेल्समैन धीरेंद्र यादव पुत्र रमेश यादव से एक पेटी शराब मांगा। जैसे ही सेल्समैन नें गेट खोलकर शराब देने का प्रयास किया,बदमाश जबरन दुकान के अंदर घुस गए।

दुकान में घुसते ही बदमाशों नें सेल्समैन पर असलहा तान दिया और उसे डरा-धमकाकर काउंटर में रखे हुए सारे नकदी लूट लिया। अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से वह लोग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़कर अपने साथ ले गए।

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश अपने चारपहिया वाहन से मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रुधौली और लालगंज थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस नें आसपास के लोगों से पूछताछ किया और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।

हालांकि, बदमाशों द्वारा डीवीआर ले जाने के कारण पुलिस को तकनीकी साक्ष्य जुटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उक्त प्रकरण में श्याम कुमार पुत्र रामतेज निवासी ग्राम रामपुर, थाना कलवारी, बस्ती नें पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उक्त दुकान का लाइसेंस उनके रिश्तेदार वंशीलाल के नाम से है।

error: Content is protected !!