बाइक से जा रहे मां-बेटे को अनियंत्रित कार नें मारा जोरदार टक्कर, मां की हुई मौत,बेटा गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाना अंतर्गत नई बाजार क्रॉसिंग के पास एक बाइक को अनियंत्रित कार नें जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से बाइक पर सवार मां-बेटे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएचएआई की एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले जाएगा, जहां पर चिकित्सक नें मां को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के उमरी बेगम थाना अंतर्गत बरौली ग्राम निवासी आकाश मिश्रा 21 पुत्र जगदंबा प्रसाद अपनी 54 वर्षीया मां सीमा मिश्रा को बाइक संख्या यूपी 51 बीएन 6020 पर बैठाकर रिश्तेदारी से घर जा रहे थे। वह अभी नई बाजार क्रॉसिंग के पास हाईवे पार करने के लिए जैसे ही बाइक को मोड़ रहे थे कि अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार संख्या यूपी 32 क्यूडी 7587 नें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से दोनों बाइक समेत गिरकर घायल हो गए।

एनएचएआई की एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। महिला के असामयिक मौत की सूचना गांव में पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!