कप्तानगंज की खंड विकास अधिकारी को ट्रेलर नें मारा टक्कर,बाल बाल बची

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

विकास खंड कप्तानगंज में तैनात खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग की कार को ट्रेलर नें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर जोरदार टक्कर मार दिया। हाइवे पर छावनी थाना क्षेत्र के खमहरिया गांव के सकरे पुल पर हुए हादसे में खंड विकास अधिकारी बाल-बाल बच गई । वह लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर बस्ती की तरफ स्विफ्ट कार से आ रही थीं । हादसे के बाद वर्षा बंग दूसरी गाड़ी से कप्तानगंज ब्लाक के लिए रवाना हो गईं।

error: Content is protected !!