बारह किलोमीटर पैदल चलकर मात्र 15 सेकेंड के लिए होंगे खाटूश्यामजी के दर्शन

डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी

खाटू श्याम जी का दस दिवसीय लख्खी मेला 22‌ मार्च 2023 दिन बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। मंदिर प्रबंध कमेटी के अनुसार मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेलेे में भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस बार दर्शनार्थी बारह    किलोमीटर पैदल चलकर मात्र 15 सेकंड तक बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर कमेटी के आंकड़ों के अनुसार साठ हजार श्रद्धालु एक घंटे में करेगे बाबा के दर्शन एवं एक दिन में 15 लाख श्रद्धालु आसानी से कर सकेगे बाबा के दर्शन । देश ऐसा पहला मंदिर है जहां श्रद्धालुओं को 16 लाइनों केे द्वारा दर्शन करने की व्यवस्था की गई है।

खाटू श्याम जी के संपूर्ण मेला क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा गया है। इस दौरान 4000 से अधिक पुलिसकर्मी तथा 3000 से अधिक स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है।

 

error: Content is protected !!