मकान का शंटरिंग खोलते समय ढ़ही छत, तीस लोग दबे, दो की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज

निर्माणधीन मकान का शंटरिंग खोलते समय नवनिर्मित छत भरभरा कर गिर गई, जिससे मौके पर मौजूद तीस से अधिक लोग छत के नीचे दब गए। दबे हुए लोगों की चीख पुकार मचने पर गांव में मौजूद लोगों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबा हटाया जाने लगा, जिसमें से दो लोग मृत पाए गए

पूरा मामला महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना अंतर्गत रुदलापुर शिवनाथ गांव का है। जहां पर निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 30 लोग दब गए। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
सूचना के अनुसार मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। जेसीबी से मलवा हटाया जा रहा है। मौके पर भारी अफरातफरी का माहौल है और चीख-पुकार मची हुई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा लेंटर खोलने के दौरान हुआ है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है। मौके पर एंबुलेंस और जेसीबी मशीने पहुंची। राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया। मलबे में फंसे घायल लोगों को निकालकर इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया‌ है।

error: Content is protected !!