छब्बीस जनवरी की रात तक लागू रहेगा गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर रुट डायवर्जन

अजीत पार्थ न्यूज

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 गोरखपुर लखनऊ मार्ग पर आगामी 26 जनवरी की रात्रि आठ बजे तक रुट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। उल्लेखनीय है कि विगत बाइस जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण एवं प्रभु रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में सम्पूर्ण भारत सहित विभिन्न देशों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आ रही है। सुगम दर्शन एवं सुरक्षा की दृष्टि से उक्त रुट डायवर्जन की व्यवस्था लागू किया गया है। उक्त जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक निर्देशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश नें जारी विज्ञप्ति में दिया है।

error: Content is protected !!