तेज रफ्तार बोलेरो नें स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, तीन गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी बाजार में शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे तेज रफ्तार बोलेरो संख्या यूपी 58 टी 5477 नें रमेश मोदनवाल के दुकान के बगल में सड़क के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो संख्या यूपी 51 बीएम 8141 को टक्कर मार दिया, जिससे स्कॉर्पियो के सामने खड़ी इवान कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित बोलेरो सड़क के किनारे बनी अस्थायी झोपड़ी में टक्कर मार दिया जिससे उसका इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और ढेर सारा मोबिल ऑयल मौके पर फैल गया। दुर्घटना के समय संयोग ऐसा था कि थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ जा रहे थे, और त्वरित रूप से मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त होने से परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना के बाद बोलेरो में सवार लोग फरार हो गए, उसमें से एक व्यक्ति नशे में होने की वजह से बोलेरो में ही पड़ा रहा। थोड़ी देर बाद पुलिस नें बोलेरो सवार एक युवक को पकड़कर लालगंज थाने ले गई। पकड़े गए युवक नें बताया कि वह लोग प्लास्टिक कांप्लेक्स बस्ती से आ रहे थे। स्कॉर्पियो मलिक विजय मोदनवाल पुत्र स्व.मोहनलाल के मुताबिक दुर्घटना में उसकी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।

error: Content is protected !!