सिपाही को सपने में परेशान करता था दुकानदार,तैश में आकर थप्पड़ों से कर दिया पिटाई

वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक नें सिपाही को किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज

तकनीकी के इस युग में एक तरफ जहां दुनिया चांद और सूरज पर जा रही है, वहीं दूसरी तरफ दकियानूसी हरकत कर एक सिपाही द्वारा पुलिस विभाग की किरकिरी कराने का मामला प्रकाश में आया है, लोग सिपाही की हरकत की वीडियो देखकर चटखारे ले-लेकर मजे ले रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाने में तैनात एक सिपाही की अजीबो गरीब दबंगई सामने आई है। सिपाही नें एक व्यक्ति को यह कहते हुए थप्पड़ जड़ दिया कि वह उसे सपने में परेशान करता है।बहरहाल थप्पड़ मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसका संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक नें आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

सूचना के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के अमरावती अटल चौराहे पर आयुष मोदनवाल की दुकान है। पीड़ित के अनुसार शनिवार को सिपाही रामविलास पासवान दुकान पर पहुंचा और उसके बाद आयुष मोदनवाल को बाहर बुलाकर थप्पड़ मार दिया । उक्त घटना बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिपाही आयुष मोदनवाल से बात कर रहा था और इसी दौरान थप्पड़ जड़ देता है।

error: Content is protected !!