राजा भैया की जनसत्ता दल एवं समाजवादी पार्टी में गठबंधन की संभावना, नरेश उत्तम पटेल नें राजा भैया से किया मुलाकात

अजीत पार्थ न्यूज

आसन्न लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश की राजनीति से हलचल मचाने वाली खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा से विधायक एवं राष्ट्रीय जनसत्ता दल के सुप्रीमों रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एवं समाजवादी पार्टी में गठबंधन की संभावना बन रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल नें राजा भैया से मुलाकात किया है। खबरों के अनुसार कुल पांच सीटों पर वार्ता चल रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक राजा भैया एवं समाजवादी पार्टी के गठबंधन से कई सीटों का समीकरण बिगड़ सकता है।
ताजा मसले पर राजा भैया के करीबी विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह नें कहा है कि “ समाजवादी पार्टी से हमारे अच्छे रिश्ते रहे हैं।”

error: Content is protected !!