और अब चौरीचौरा से भाजपा विधायक एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे सरवन निषाद को जान का खतरा

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गोरखपुर जनपद से चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सरवन निषाद को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी जेल से दी गई है। विधायक नें सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट किया है। सरवन निषाद ‘निषाद पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद के पुत्र हैं।

प्रदेश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं है। भाजपा के संगठन और सरकार में ही ठनी हुई है। पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बाद अब गोरखपुर जनपद से ही विधायक सरवन निषाद नें हत्या की आशंका जताई है । उल्लेखनीय है कि सरवन निषाद नें भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र सरवन निषाद को जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के बाद यह दूसरे विधायक का आरोप है कि उन्हें जान का खतरा है। सबसे बड़ी बात है कि दोनों विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद से आते हैं।

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद नें बताया कि अगर खतरा नहीं था तो सुरक्षा क्यों दी गई थी। बाकायदा खतरे की एफआईआर भी है, फिर भी सुरक्षा हटा ली गई। मैंने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत भी की थी। उन्होंने कहा था कि हम देखेंगे, मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ। अधिकारी चाहते है कि निषाद नाराज हो जाएं। विधायक सरवन निषाद नें प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। विधायक नें कहा है कि मेरी जान को खतरा होने के बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा हटाई है। सुरक्षा हटाकर प्रशासन मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है। मुझे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
चौरी चौरा से विधायक श्रवण निषाद को पहले भी 2022 में जान से मारने की धमकी मिली थी। 2022 में विधायक के समर्थक सुधीर के पास एक कॉल आया था। कॉल में बात करने वाले ने कहा था कि मैं जेल से धर्मवीर यादव बोल रहा हूं। चौरी चौरा के विधायक की हत्या करना चाह रहा हूं । सुधीर के जानकारी देने पर विधायक श्रवण निषाद ने तीन सितंबर की रात चौरी चौरा थाने में धर्मवीर यादव के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही चौरी चौरा के विधायक श्रवण निषाद की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

जबकि गोरखपुर पुलिस नें प्रेस नोट जारी कर विधायक श्रवण निषाद की सुरक्षा में दो गनर तैनात करने की बात कही है।

error: Content is protected !!