∆∆••पवित्र सरयू जल के लिए अयोध्या प्रस्थान करेगा कांवरियों का जत्था
∆∆••दो अगस्त को बाबा भदेश्वरनाथ समेत जनपद के विभिन्न शिवालयों पर होगा जलाभिषेक
∆∆••पांच लाख शिवभक्तों के उमड़ने का अनुमान, आज शाम तक पहुंच जाएगी आठ जिलों की फोर्स
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
लखनऊ- गोरखपुर हाईवे बस्ती से अयोध्या तक 29 जुलाई की सुबह चार बजे से बंद कर दिया जाएगा। इसी दिन से कांवरियों का जत्था अयोध्या के लिए कूच करना शुरू कर देगा। लगातार पांच दिनों तक हाईवे शिवभक्तों से भरा रहेगा। प्रशासन नें पांच लाख श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान लगाया है। सुरक्षा की दृष्टि से गोरखपुर जोन के आठ जिलों की फोर्स यहां बुलाई गई है। रविवार की शाम तक बाहरी फोर्स यहां तैनात हो जाएगी।
श्रावण मास के त्रयोदशी के दिन बाबा भदेश्वरनाथ समेत जिले के विभिन्न शिवालयों पर बड़ी संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक करते हैं। अयोध्या के पवित्र सरयू तट जल भरकर श्रद्धालु नंगे पैर बस्ती आौर संतकबीरनगर के शिवालयों पर पहुंचते हैं। हाईवे पर पांच दिनों तक यह यात्रा अनवरत चलती है। यात्रा के दौरान चप्पा-चप्पा भगवामय रहता है। अधिकांश श्रद्धालु बाबा भदेश्वरनाथ धाम में पवित्र सरयू के जल से अभिषेक करने पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन अपनी तैयारियों को पूरी करने में जुटा है। मरम्मत कार्य करके हाईवे एवं कांवड़ मार्ग की अन्य सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। सड़क के किनारे पेड़ों की छटाई कराई जा रही है। भद्रवेश्वरनाथ मार्ग एवं मंदिर परिसर को चमका दिया गया है। अमहट से लेकर मंदिर तक मार्ग को रोशनी से जगमग किया जा रहा है। जगह- जगह कांवड़ियों की सेवा में कैंप भी लगाए जा रहे हैं। 29 जुलाई से कांवड़ियों का जत्था अयोध्या के लिए निकलना शुरू हो जाएगा। इसी दिन शाम से बोलबम की गूंज के साथ शिवभक्तों की हाईवे पर पैदल यात्रा शुरू होगी। दो अगस्त को आस्था के जल से भोलेनाथ नहलाए जाएंगे।
कांटे से ही रहेगा डायवर्जन
लखनऊ- गोरखपुर फोरलेन पर जनपद सीमा कांटे से ही वाहनों का डावर्जन लागू कर दिया जाएगा। गोरखपुर की ओर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को खलीलाबाद के रास्ते रामजानकी होते हुए आंबेडकर जनपद निकाला जाएगा। इसके बाद पॉलीटेक्निक चौराहे पर भी डायवर्जन रहेगा। यहां पहुंचने वाले सभी वाहनों को बांसी मार्ग या डुमरियागंज मार्ग की ओर से निकाला जाएगा। उधर लखनऊ की ओर आने वाले वाहन बाराबंकी से गोंडा जनपद होकर निकाले जाएंगे। 29 जुलाई की सुबह से डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।
बाहर के जिलों से बुलाई गई फोर्स
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गोरखुपर जोन के एक-एक एएसपी,आठ सीओ, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर की पुलिस फोर्स रविवार की शाम तक जनपद में पहुंच जाएगी। पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी नें बताया कि 29 जुलाई की सुबह चार बजे से ही डायवर्जन प्लान लागू होगा और 2 अगस्त को कांवड़ यात्रा की समाप्ति तक यह प्रभावी रहेगा।
—————-
पुलिस अधिकारी हुए सक्रिय
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह नें सभी सीओ के साथ मीटिंग कर बस्ती से लेकर अयोध्या बार्डर घघौआ तक का निरीक्षण किया। पेट्रोलिंग के साथ कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। कांवड़ मार्ग वाले थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि यात्रा में शामिल कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मातहतों के साथ घघौआ, विक्रमजोत, छावनी तिराहा, हर्रैया, कप्तानगंज, गोटवा, अमहट घाट, बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। अगले 48 घंटे में सारी तैयारियों पूरी कर लेने का निर्देश दिया।