बदले हुए मार्ग से लखनऊ पहुंचाएंगी सरकारी बसें,घट-बढ़ सकता है किराया

∆∆•• कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बसों का बदल गया रूट चार्ट
∆∆•• बेवां- गोंडा होकर लखनऊ जाने पर महंगा होगा किराया

बस्ती

कांवड़ यात्रा के दौरान बस्ती से लखनऊ तक की यात्रा पांच दिनों तक बदले हुए रूट से होगी। रोडवेज डिपो ने 29 जुलाई से 2 अगस्त तक के लिए लखनऊ जाने वाली बसों का नया रूट चार्ट तैयार किया है। कुछ बसों को टांडा (आंबेडकरनगर) के रास्ते लखनऊ तक दौड़ाया जाएगा तो कुछ बेवां, उतरौला, गोंडा होते हुए लखनऊ पहुंचेंगी। इसमें किराया घट- बढ़ सकता है।

कांवड़ यात्रा को लेकर बस्ती- अयोध्या तक हाईवे पांच दिनों तक बंद रहेगा। इस अवधि में आमदनी प्रभावित न हो इसके लिए रोडवेज डिपो ने बस्ती से लखनऊ के लिए नया रूट निर्धारित किया है। पहला रूट बस्ती- बड़ेवन, मनौरी, बेवां-उतरौला, गोंडा जरवल रोड होते हुए लखनऊ आलमबाग है। इस पर यात्रियों को किराया 355 रुपये के बजाय 373 रुपये यानी की 18 रुपये अधिक देने होंगे, जबकि 37 किमी. की दूरी भी बढ़ जाएगी। लखनऊ और कानपुर के लिए दूसरा रूट बस्ती, सोनूपार, महसो, महादेवा, लालगंज, कुदरहा, गायघाट, कलवारी-टांडा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ व कानपुर है। इसमें हाईवे की अपेक्षा दूरी कम हो जाएगी। अयोध्या से होकर यात्रियों को 326 किमी का सफर तय करना होता था, उन्हें नये रूट से जाने पर 294 किमी की दूरी कानपुर तक तय करनी होगी। किराया भी घट गया है, जहां पहले 488 रुपये देने होते थे, वहीं नये रूट का किराया 426 रुपये लगेगा। 32 किमी दूरी कम होगी। वहीं गोरखपुर जाने वाली बसों का किराया वही तय किया गया है।

एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि उतरौला होकर लखनऊ जाने पर किराया व दूरी ज्यादा है, जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सफर करने पर कानपुर का किराया और दूरी घटी है। दो अगस्त तक नये रूट से बसें लखनऊ, कानपुर जाएंगी। गोरखपुर जाने वाली बसें बांसी और हड़िया से मेंहदावल होकर गोरखपुर जाएंगी।

error: Content is protected !!