अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मनौती के रूप में वन सत्ती माता की कथा सुन रहे एक परिवार के ऊपर अचानक जामुन का सूखा पेड़ भर-भराकर गिर पड़ा जिससे उक्त परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज गंज जनपद के निचलौल वन रेंज के जंगल के बीच स्थित वनसत्ती माता मंदिर पर गुरुवार को कथा का आयोजन चल रहा था। कुछ लोग बैठकर कथा सुन रहे थे। तभी अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों नें तीन घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल महाराज गंज के लिए रेफर कर दिया।
सूचना के अनुसार मिश्रवलिया गांव में वीरेंद्र गौड़ की ओर से निचलौल वन रेंज के जंगलों के बीच से होकर गुजरी बहुआर सड़क के किनारे स्थित वनसत्ती माता मंदिर पर कथा का आयोजन किया गया था। जहां पर पूजा पाठ के बाद लोग बैठकर कथा सुन रहे थे। इसी बीच बगल में खड़ा सूखे जामुन का पेड़ अचानक बैठे लोगों के ऊपर गिर गया।
इस दौरान पेड़ की चपेट में आकार इंदु, राधिका, खुशी व वीरेंद्र गौड़ निवासी मिश्रवलिया व रीता गौंड निवासी अहिरौली और रंभा निवासी पिपराइच घायल हो गईं। इंदु, राधिका और खुशी की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह के अनुसार मामले की जानकारी मिली है। घायलों का इलाज परिजनों की ओर से सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है।