नाश्ता तीखा लगने पर बोतल में रखे पानी की जगह पी लिया बैट्री का तेजाब, इलाज के दौरान हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अगर आप यूंही बोतल से चाहे जहां पानी पीने के आदी हैं, तो इस आदत पर लगाम लगाइए, अन्यथा कभी भी आप मुसीबत में फंस सकते हैं। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद का है, जहां पर एक दुकानदार नें बुधवार को पानी के बदले बोतल में रखा हुआ बैट्री में डालने वाला तेजाब पी लिया। तेजाब गले के नीचे उतरते ही तेज जलन बर्दाश्त के बाहर हो गई और युवक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। आसपास के लोगों को मामले की जानकारी होने के बाद उसे आनन-फानन में परिजनों के साथ इलाज हेतु आगरा ले गए,जहां पर देर रात युवक नें दम तोड़ दिया। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पूरी घटना बेवर थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर गढ़िया की है। उक्त ग्राम निवासी अंकित 28 फर्रुखाबाद रोड पर सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाता है। बुधवार को दुकान पर पहुंचने के बाद वह नाश्ता करने के लिए बेड़ई लेकर आया था। बेड़ई खाने के बाद तीखी मिर्च लगने पर उसनें जल्दबाजी में पास रखी पानी की बोतल की जगह तेजाब की बोतल खोल कर पी गया। तेजाब गले के नीचे उतरते ही पेट में तेज जलन होने लगी।

पीने के बाद अंकित नें बोतल देखी तो उसके होश उड़ गए। तेजाब पी लेने का पता लगते ही वह अचेत हो गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन दुकान पर पहुंचे और उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां पर हालत में सुधार न होने पर परिजन आगरा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। देर रात अंकित नें दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित बैटरी में डालने के लिए तेजाब की बोतल खरीद कर लाया था। उसी रंग की दूसरी बोतल में पीने का पानी रखा हुआ था। नाश्ता करने के बाद अंकित का हाथ तेजाब की बोतल पर चला गया और बिना देखे ही उसने ढक्कन खोल कर पानी पी लिया।

error: Content is protected !!