सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कॉलेज एवं चंद्रगुप्त मौर्य पीजी कॉलेज में मनाया गया सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिवस

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कॉलेज एवं चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली बनकटी में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस दौरान विद्यालय की छात्राओं नें विभिन्न प्रकार की रंगोली से विद्यालय प्रांगण को सजाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक बंशराज मौर्य नें मां सरस्वती की प्रतिमा एवं डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का वह प्रहरी है जो अपने स्थान पर खड़े होकर समाज को शिक्षित कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। शिक्षक समाज की आधारशिला है, वह छात्रों में संस्कार एवं शिक्षा प्रदान कर उनको नई ऊंचाइयों पर पहुंचाता है। उन्होंने छात्राओं का आवाहन किया कि वह अपने में इतना टैलेंट हासिल करें कि समाज में उनके माता-पिता सहित गुरु का नाम भी रोशन हो सके।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अनीता मौर्या नें आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.सुनील कुमार गौतम नें किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशी प्रसाद पांडेय, श्रृंखला पाल, विजय कुमार यादव, अखंड प्रताप पाल, राजू मौर्य सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!