अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा पुलिस चौकी के सामने गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक नें एक कार व बाइक को टक्कर मार दिया जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से चार सौ मीटर दूर लालगंज-मुंडेरवा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ा करके भाग निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बरोहिया निवासी विजय तिवारी अपने पुत्र विनय तिवारी को लेकर अपने गांव से लखनऊ के लिए जा रहे थे, अभी वह महादेवा पुलिस चौकी के सामने पहुंचे ही थे कि लालगंज की तरफ से गिट्टी लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नें कार में ठोकर मार दिया, जिससे अर्टिगा कार क्षतिग्रस्त हो गया, इसी दौरान मौके से भागते समय अनियंत्रित ट्रक चालक नें बाइक सवार पिता पुत्र जो कि संतकबीरनगर जनपद के महुली जा रहे मुमताज अली पुत्र मंजूर अली निवासी रेहरा माफी अतरौला जनपद गोंडा तथा मोहबुलहक को टक्कर मार दिया जिससे दोनों को मामूली चोटें आई है।