सर्प दंश से किशोरी की हुई दर्दनाक मौत

∆∆••  इलाज के बाद भी नहीं बच पाई जान

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता पौली संतकबीरनगर

जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में शौच के लिए जा रही एक किशोरी को जहरीले सांप नें काट लिया। जिससे उसकी उपचार होने के बाद भी मौत हो गई। घटना बुधवार के रात की है। इस घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कृष्ण चंद्र की पुत्री रागनी 16 घर से बाहर रात को करीब 11 बजे पेट खराब होने से शौच के लिए जा रही थी। परिजनों का कहना है कि घर से अभी थोड़ी ही दूर गई थी कि उसे विषैले सर्प नें डंस लिया। जिससे वह चिल्लाने और तड़पने लगी। जिसकी आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसके इलाज की तत्काल व्यवस्था के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली का रुख किया। पीड़िता को लेकर मलौली स्वजन पहुंच भी गए। वहां पर पहुंचने के बाद उसे देखकर मौजूद डॉक्टरों नें जरूरी एंटी वेनम वैक्सीन दिया। जिसका समय पूरा होने के बाद जब रस्सी खोली गई तो पीड़िता बुरी तरीके से छटपटाने लगी। जिसे देखकर डॉक्टरों नें जिला अस्पताल खलीलाबाद के लिए रेफर कर दिया। वहां पर पहुंचकर तड़पती छटपटाती हुई बालिका ने खून की उल्टी किया और तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका रागिनी दोनों भाइयों की अकेली बहन थी,जिससे उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!