दो महीने के अफेयर के बाद गूगल मैप के सहारे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को, गूगल मैप नें दे दिया धोखा, प्रेमी पहुंच गया मां के कमरे में, हड़बड़ी में छत से कूदा, गंभीर रूप से हुआ घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गूगल मैप के सहारे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गूगल मैप नें दे दिया धोखा और वह पहुंच गया प्रेमिका के मां के कमरे में, अचानक अंजान युवक को देखकर उसकी मां नें शोर मचाया तो हड़बड़ा कर प्रेमी छत से कूद गया, उसके बाद पड़ोसियों नें युवक की जमकर धुनाई कर दिया, आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

उक्त चौंकाने वाला पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद का है। जहां के थाना चिरैया कोट के अंतर्गत आने एक ग्राम में करवा चौथ की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक दूसरी मंजिल से कूद गया है। उसकी हालत बहुत गंभीर है। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम नें घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर युवक के परिवार वाले अस्पताल से उसे लेकर अपने जनपद चले गए हैं।

घायल की पहचान बलिया जिले के बांसडीह थाने के अंतर्गत आने वाले हुसैनाबाद गांव निवासी तुषार कुमार के तौर पर हुई है। 26 साल के युवक का मऊ जिले के थाना चिरैया कोट के हाफिजपुर की रहने वाली एक लड़की से अफेयर चल रहा था। सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग करते समय तुषार को 2 महीने पहले एक लड़की से प्यार हो गया था। युवती नें युवक से मिलने की इच्छा जाहिर किया था। जिस पर युवक उससे मिलने को तैयार हो गया था। प्रेमिका नें रात में ही प्रेमी युवक को गूगल लोकेशन भेजकर अपने घर बुलाया था।

प्रेमी बलिया से मऊ आकर भोर में करीब तीन बजे अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आ गया था। वह घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ भी गया था, किंतु वह अपनी प्रेमिका के कमरे में न जाकर उसकी मां के कमरे में घुस गया। जब प्रेमिका की मां नें उक्त अपरिचित युवक को अपने कमरे में घुसा हुआ देखा तो वह घबरा गई। उसनें शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद घर में भी हड़कंप मच गया और शोर सुनकर अगल-बगल के पड़ोसी भी मौके पर आ गए। उन सभी लोगों नें उस युवक को पकड़ पीटना शुरू कर दिया। मार पिटाई से बचने के लिए प्रेमी दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। नीचे गिरने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।

इसके बाद गांव वालों नें इसकी सूचना डायल 112 पर दिया, सूचना के बाद डायल 112 के जवानों नें युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक गूगल लोकेशन के माध्यम से आधी रात के बाद प्रेमिका के घर पर पहुंचा था। गलती से वह अपनी प्रेमिका के कमरे में न जाकर उसकी मां के कमरे में चला गया। गूगल लोकेशन की वजह से वह धोखा खा गया। हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दी है। थाना अध्यक्ष चिरैया कोट का कहना है कि इस मामले में अगर कोई शिकायत आई तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

error: Content is protected !!