अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के अग्रणी संगठन सनातन धर्म संस्था द्वारा लगातार पंचम वर्ष श्री राम लीला महोत्सव का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी आगामी तीन नवंबर से बारह नवंबर तक बस्ती क्लब निकट पुलिस अधीक्षक आवास में पुनः रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसकी सफलता के हेतु आगामी 27 अक्टूबर को श्रीकृष्ण कुमारी पांडेय इंटर कालेज से अमहट घाट शिव मंदिर तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सनातन संस्कृति के देवी-देवताओं से सजे रथों के साथ विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा जो निर्णय लिया गया है उसके अनुसार शोभा यात्रा में शामिल होने वाले अधिकतम लोग भारतीय गणवेश में होंगे।
आयोजक मंडल के अनुसार इस वर्ष सम्पूर्ण जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छः सौ से अधिक छात्र-छात्राएं रामलीला में विभिन्न पात्रों का निर्वहन करेंगे, जिसके लिए समस्त छात्रों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो चुका है। वर्तमान समय में शहर के विभिन्न मोहल्लों में सनातन धर्म संस्था के विभिन्न पदों पर कार्यरत समाजसेवी अखिलेश दूबे, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश नाथ दूबे, भृगु नाथ त्रिपाठी पंकज, अनुराग शुक्ल सहित तमाम कार्यकर्ता प्रभात फेरी निकालकर श्री राम लीला महोत्सव में सहभागिता दर्ज कराने के लिए शहर वासियों को आमंत्रित कर रहे हैं।