अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता धनघटा तहसील
जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत रोसया बाजार निवासी एक युवती कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करते समय सरयू नदी मैंन्दी घाट पर डूब गई थी। युवती के डूबने की सूचना पर गोताखोरों की मदद से रविवार को सरयू नदी के मैन्दी घाट से आधा किलोमीटर दूर पूरब दिशा में नदी से छानकर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रोसया बाजार निवासी अंजू 24 पुत्री हरिनारायण परिजनो के साथ सरयू नदी के मैन्दी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गई थी। इसी दौरान स्नान करते समय पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चली गई, साथ नहा रहे अन्य परिजन जब तक कुछ समझ पाते वह नदी में डूब गई। परिजनों नें घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबी हुई युवती का तलाश प्रारंभ कराया।
चौकी प्रभारी पौली रजनीश राय के अनुसार गोताखोरों की मदद से मैंदी घाट से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर भोतहा ग्राम के पास से युवती का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद पुलिस नें उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।