अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर छावनी थाना अंतर्गत खेसुआ ग्राम के निकट सोमवार की सुबह करीब आठ बजे गोरखपुर से लखनऊ जा रही है कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर चली गई, जिसके कारण वह अचानक ट्रेलर से टकरा गई। उक्त दुर्घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के राजघाट थाना अंतर्गत रायगंज निवासी पूनम देवी पत्नी विनोद गुप्ता हुंडई आई 10 कार संख्या यूपी 53 एजे 8183 से लखनऊ इलाज हेतु जा रही थीं, यह लोग अभी छावनी थाना क्षेत्र के खेसुआ ग्राम के निकट पहुंचे थे कि अचानक कार्य अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चली गई और ट्रेलर संख्या यूपी 51 बीटी 9302 से जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे घटनास्थल पर ही पूनम देवी का मौत हो गई तथा प्रमोद पुत्र संतलाल, विनोद गुप्ता पुत्र संतलाल एवं कार चालक फैसल पुत्र खलील निवासी रायगंज, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक इलाज हेतु सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया, जहां से मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक छावनी विजय कुमार दुबे नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, साथ ही आवागमन को बहाल कराया।