अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेरठ में शनिवार को विशाल प्रदर्शन किया गया। शहर की सड़कों पर हिंदूवादी संगठन और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आम जनता उतरे और भारत सरकार से बांग्लादेश में तत्काल हस्तक्षेप कर हिंसा रोकने की अपील किया। वहीं प्रदर्शन में आकर्षण के केन्द्र रहे सांसद और अभिनेता अरुण गोविल जो खुद ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन में शामिल हुए। जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से आए सामाजिक संगठनों के हजारों कार्यकर्ता कमिश्नरी पर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर बीजेपी नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। मेरठ से सांसद और अभिनेता अरुण गोविल भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर कमिश्नरी पार्क पहुंचे।
इस दौरान सांसद गोविल नें कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यह आवाज बुलंद की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू एक हैं, हिन्दुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं वह तत्काल बंद होने चाहिए। इसके साथ ही गोविल नें कहा कि, सरकार हालांकि कोशिश कर रही है लेकिन सरकार को और ज्यादा प्रयास करने चाहिए ताकि हिंदुओं पर कोई अत्याचार न हो। हिंदुओं पर अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उक्त प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मीकांत वाजपेई पूरे दमखम के साथ सहभागिता दर्ज कराया। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के समस्त चिकित्सकों नें प्रदर्शन की सफलता के लिए भरपूर जोर लगाते हुए प्रदर्शन को सफल बनाया।