अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
पड़ोस की महिला से आशनाई करना युवक को भारी पड़ गया । घर में घुसकर जोर-जबरदस्ती करने पर परेशान महिला नें धारदार हथियार से युवक का गुप्तांग काट दिया। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर 40 वर्षीय युवक पड़ोस की महिला के घर में घुस गया और जोर-जबरदस्ती करने लगा। महिला नें युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। युवक की हरकतों से परेशान महिला नें पास में ही रखा धारदार हथियार उठा लिया और मौका पाते ही उसनें युवक का गुप्तांग काट दिया।
गंभीर रूप से घायल युवक घर के बाहर भागा। परिजनों नें देखा तो युवक को तत्काल शहर के निजी अस्पताल ले गए। वहां पर उसका इलाज सर्जन कर रहे हैं। अस्पताल कर्मियों के मुताबिक युवक की हालत स्थिर है, लेकिन रक्तस्राव नहीं थम रहा है। हालांकि इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं हो सकी है। इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
वहीं घायल युवक नें महिला पर अय्याशी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवक के अनुसार अय्याशी न कर पाने पर महिला द्वारा गुस्से में उक्त घटना कारित किया गया है।