अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मार्ग दुर्घटना में बेटी का क्षत-विक्षत शव को देखकर पिता को आ गया सदमा और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पूरा मामला सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र का है। जहां विरधौरा ग्राम में मात्र आठ घंटे के भीतर पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी किरन 23 पुत्री साधूराम अपने भाई सूरज के साथ बाइक पर बैठकर अपने ससुराल थाना कुमारगंज, जनपद अयोध्याधाम जा रही थी कि सुबह करीब सात बजे विरधौरा तिराहे पर गिट्टी लदे हुए तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 70 एटी 9937 नें पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे किरन बाइक से नीचे गिर गई और ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में भाई सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बेटी की मौत की सूचना पर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे पिता साधूराम बेटी का क्षत-विक्षत शव देखकर सदमे में आ गए और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गए तथा कुछ देर में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि मृतक साधूराम की पत्नी कुछ वर्ष पूर्व उन्हें छोड़ कर चली गई थी। बेटी के विवाह के बाद घर पर दो अविवाहित पुत्र सूरज 18 व पंकज 16 रहते हैं। कुछ दिन पूर्व साधूराम की तबीयत खराब होने पर मृतका बेटी किरन उसे देखने आई हुई थी।
चौकी प्रभारी चंद्रशेखर के अनुसार ट्रक चालक दीपक यादव को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटी तथा पिता की असामयिक मौत से पूरे ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई है।