गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए छुट्टी, न मिलने पर, कमांडो नें सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली,हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए विभाग द्वारा छुट्टी न मिलने पर कमांडो नें खुद को गोली मार लिया।

उक्त पूरा मामला केरल पुलिस से जुड़ा हुआ है। जहां पर एक दुखद घटना में विशेष अभियान समूह (एसओजी) के एक कमांडो नें आत्महत्या कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय कमांडो विनीत, जो कि माओवादियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा थे, नें मलप्पुरम जनपद के अरेकोड पुलिस शिविर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार लिया। उक्त घटना सोमवार की रात में हुई। जानकारी के अनुसार, विनीत छुट्टी न मिलने और अत्यधिक काम के दबाव के कारण तनाव में थे।

वायनाड के रहने वाले कमांडो विनीत पिछले 45 दिनों से लगातार ड्यूटी पर थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी की मांग किया था । हालांकि,अधिकारियों द्वारा छुट्टी मंजूर न किए जाने पर वह मानसिक दबाव का सामना कर रहे थे।

error: Content is protected !!